आपके यहां किसी का पत्र आया
किसी ने शादी का निमंत्रण भेजा
किसी का एस.एम.एस.आया.
आप तो सुस्त बैठे हैं भाई...
किसी ने किसी खा़स वजह से आपको याद किया होगा.
आपका नाम याद किया होगा.
आपका पता ढूंढा होगा.
टिकिट चिपकाया होगा.
कुरियर वाले तक देने गया होगा.
निमंत्रण होगा तो हो सकता है
खु़द देने आया होगा
एस.एम.एस.किया होगा तो भी दो-तीन मिनट तो लगे ही होंगे
टाइप करने में
और हां ई-मेल किया होगा (दो मिनट मान लेते हैं कि किसी और की मेल ही फ़ाँरवर्ड की होगी)
आप जवाब तो दीजिये हुज़ूर ....क्या कहा लिखना नहीं आता..
कोई बात नहीं ...सिर्फ़ इतना लिख दीजिय धन्यवाद...
छोटा हो गया...चलिये मै लिख देता हूं एक सर्व-कालिक ..सर्व-अवसर-सर्व-प्रसंग
यानी all occasions जवाब...लेकिन एक वादा चाहिये..आप किसी भी आमंत्रण या संदेश या कम्युनिकेशनको अनुत्तरित नहीं रखेंगे.
प्रिय...आदरणीय....आत्मन..(उम्र और संबंध के हिसाब से तय कर लें)
आपका आमंत्रण / पत्र / संदेश मिला.
आभारी हूं...आपने स्नेहपूर्वक याद किया.
कामना करता हूं/करती हूं कि आपका आयोजन
उल्लासपूर्ण संपन्न होगा/हो गया होगा.
आपके पूरे परिवार/संस्थान को मेरी बधाइयाँ.
आगे भी यही आत्मीयता बनाए रखियेगा.
मंगलकामनाओं के साथ.....
No comments:
Post a Comment