Thursday, July 5, 2007

स्वर्ग नर्क का अंतर

एक दंपत्ति ने उत्सुकता जताते हुए एक महात्मा से पूछा:

स्वर्ग-नर्क में क्या अंतर है स्वामीजी ?


महात्मा मुस्कुराते हुए बोले:

दोनो जगह एक जैसी है, आप स्वयं जाकर देख लें एक बार.

इस समय दोपहर के भोजन का समय है.

दंपत्ति पहले नर्क पहुँचे...खिचडी़ परोसी जा चुकी थी.

लेकिन कोलाहल मचा हुआ था.कारण ? भोजन की चम्मच

चार फ़ीट लम्बी थी..जिससे कोई खा नहीं पा रहा था.



तुरंत वे स्वर्ग पहुँचे..जहाँ वातावरण एकदम शांत था.

यहाँ भोजन व्यवस्था भी नर्क के समान ही थी और यहाँ

भी चम्मच चार फ़ीट की थी...लेकिन एक बड़ा अंतर था नर्क से....



स्वर्ग में हर व्यक्ति अपने सामने बैठे व्यक्ति को खिला रहा था.

No comments: